Socks में नीबूं रखने से पैर बनेंगे मुलायम!
नींबू का रस केमीकल पीलिंग के तौर पर काम करता है जो एड़ियों की फटी और ड्राई स्कीन हटा कर इन्हें कोमल और मुलायम बनाता है।
पढ़कर थोड़ा सा अटपटा लगा रहा होगा ना लेकिन ये हकीकत है जनाब! हमे फ़टी ऐड़ियों की समस्या सिर्फ सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मियों में भी होती हैं।" />
नींबू का रस केमीकल पीलिंग के तौर पर काम करता है जो एड़ियों की फटी और ड्राई स्कीन हटा कर इन्हें कोमल और मुलायम बनाता है।