त्यौहारों में होते हैं कई प्रकार के टोटके

त्यौहारों में होते हैं कई प्रकार के टोटके

ऎसे किए जाते हैं

टोटके- इन दिनों कई घरों में स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं। ऎसे में अडोस-पडोस या रिश्तेदारों के घर इन पकवानों को भेजा जाता है या उनके घर के ऎसे पकावान आते हैं। इसके पहले कि बच्चो उसे देखते है ही उस पर टूट पडें, घर की महिलाएं उससे चुटकीभर पकावान निकाल कर फेंक देतीहैं, या खुद खा लेती हैं। इसके बाद ही वह बच्चो को खाने के लिए दिया जाता है। उन्हें यह लगता है कि अगर खाने में कोई टोना-टोटका किया गया है, तो बच्चे पर इसका दुष्प्रभाव नहीं पडेगा। कई महिलाएं दरवाजे के कंकड से भी नजर उतारती हैं, जिन्हें नजर उतारने के बाद बाहर फेंक देती हैं। अगर इन दिनों नन्हा शिशु दूध नहीं पी रहा हो और लगातार रो रहा हो, तो माना जाता है कि उसे नजर लग गयी है।