टाइम मैनेजमैंट के खास मंत्र

टाइम मैनेजमैंट के खास मंत्र

कामों को दूसरों के साथ बांटें
हर काम अपने हाथ में लेने की आदत से बचें। यह मान कर ना चलें कि अगर आप नहीं करेंगी तो काम पूरा नहीं होगा या आप से अच्छा कोई दूसरा नहीं सकता है। काम बांटने से स्ट्रैस कम होता है। बच्चो को सिखाएं कि वह अपनी चीजें जगह पर रखे। ऑफिस के सहयोगियों के साथ काम बांटें।