टाइम मैनेजमैंट के खास मंत्र
अधूरे कामों की एक लिस्ट तैयार करें
बिना लिस्ट के आपका दिमाग यही सोचने में इधरउधर भटकता रहेगा कि आपको दिन में कौनकौन से काम करने हैं, इसकी लिस्ट बनी होने से चीजें कंट्रोल में रहती हैं और आखिरी मिनट में काम निबटाने की टैंशन से भी छुकारा मिल जाता है। वहीं काम पूरा हो जाने पर आपको जो खुशी मिलेगी, वह सारा तनाव और थकान दूर कर देगी।