विवाह के दूसरे साल ये फॉर्मूले अपनाएं

विवाह के दूसरे साल ये फॉर्मूले अपनाएं

प्रेम की भाषा समझें-समझाएं शब्दों में मन की बातें नहीं बता पाते तो हाव-भाव का सहारा लें। बॉडी लैंग्वेज बता देती है कि आप अपने जीवनसाथी के कितने करीब हैं। एक सहज प्यारी-सी मुस्कान भी वह सब कह देती है, जो हजार शब्द नहीं कह पाते। किसी प्यारी से डेट के बाद उनकी पौकेट में थैंक यू नोट लिख दें। पूर दिन प्यार में गुजरेगा।