आईब्रो को खूबसूरत बनाने का सही तरीका
आजकल फिल्मी अभिनेत्रियां भी मानती हैं कि भवों को ट्रेंडी नहीं क्लासिक लुक से ज्यादा आकर्षक बनाया जा सकता है। अच्छी और भरी-भरी भवों से युवती ज्यादा जवां और शालीन दिखती है। इसलिए ट्रेंडी के बजाय क्लासिक भवों की शेप पर गौर करें।