चंदन में समाएं सौंर्दय और स्वस्थ के गुण

चंदन में समाएं सौंर्दय और स्वस्थ के गुण

चेहरे पर कीलमुंहासों के बाद दागधब्बे रह जाते है तो चेहरे पर चंदन का लेप से साफ किया जा सकता है। चंदन का लेप कीलमुंहासों को ही ठीक नहीं करता, बल्कि स्किन के साफ और नमी प्रदान करता है। 1/2चम्मच हलदी पाउडर, 1 चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इससे कम से कम 15-20 मिनट लगाए रखने से केवल कीलमुंहासे ही कम नहीं होते, इससे आपका चेहरा भी खिल जाता है।