डिजाइनर और खूबसूरत लॉन्जरी का बढता क्रेज
फ्लोरल है हिट फ्लोरल लॉन्जरी का ऑप्शन भी बेस्ट है। साटन ब्लाउज के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। दरअसल, इस सीजन में फ्लोरल प्रिंट्स ड्रेसेज व फुटवेयर्स पर काफी इन हैं। यही वजह है कि अब लॉन्जरी में भी ऎसे प्रिंट्स आ गए हैं। आप चाहें, तो इन्हें अपनी ड्रेस से मैच कर सकती हैं। जब आपको लॉन्जरी पर हर कलर के फूल दिखेंगे, तो आप पॉजिटिव फील करेंगी।