डिजाइनर और खूबसूरत लॉन्जरी का बढता क्रेज
स्टाइलिश के साथ ही डिफरेंट सी लॉन्जरी सर्च कर रही हैं, तो नॉटेड लॉन्जरी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको डिफरेंट स्टाइल की नॉट्स मिल जाएंगी। जहां ब्रा में बैक नॉट, फंट नॉट, साइड नॉट व शोल्डर नॉट जैसे ऑप्शंस हैं। वहीं, पेंटी में भी आपको बैक व साइड नॉट जैसे डिजाइंस मिल जाएंगे। इनमें साटन और लेस का यूज खूब किया गया है। वहीं, आपको डबल शेड से लेकर मल्टि शेड तक मिलेंगे।