तो यह है स्वास्तिक चिन्ह का सच
आपने देखा होगा कि लोग पूजा स्थान में अथवा किसी शुभ अवसर पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाते है पर क्या आपने कभी इस बात पर गौर करने की कोशिश की है कि आखिर ऎसा क्यों किया जाता है। स्वास्तिक चिन्ह को शांती का प्रतीक माना जाता है और शुभ कार्य में इसका होना सफलता का सकेत होता है। जानिए आखिर क्या छुपा है इस चिन्ह में-