पेट और पर्सनैलिटी का तालमेल
लकीरों वाला पेट
पेट यदि एक आडी लकीर से दो हिस्सों में बंटा हुआ हो तो ऎसा व्यक्ति शास्त्रों में पारंगत होने के साथ-साथ समाज में सम्मानित नजरों से देखा जाता है। दो आडी लकीरों से तीन हिस्सों में बंटे पेट वाला व्यक्ति ज्यादातर आलसी होता है और भोग विलास मे ंलिप्त रहता है। इसी प्रकार तीन आडी लकीरोंयुक्त पेट वाला व्यक्ति उच्च शिक्षा प्राप्त करता है। यदि चार आडी लकीरों हों तो वह कई पुत्रों वाला होता है और खुशहाल जीवन जीता है। बिना आडी लकीरों युक्त पेट हो तो ऎसा व्यक्ति राजसुख भोगता है।