पेट और पर्सनैलिटी का तालमेल
ऊंचा पेट
जिन व्यक्तियों का पेट खूब ऊंचाई लिए हुए होता है वह भौतिक सुख-सुविधाओं को प्राप्त करने की इच्छा रखता है। इनके जीवन में धन की कमी नहीं रहती, परन्तु ये अपने धन का उपयोग अच्छे कार्यो में नहीं करते। भोग विलास की प्रवृत्ति इनमें कुछ ज्यादा ही पाई जाती है। ऎसे पेट वाला व्यक्ति यदि पुरूष है तो उसे सुन्दर व सुशील पत्नी मिलती है। समय का उपयोग करना इन्हें बिलकुल नहीं आता, यानी वयर्थ के कामों में ये समय ज्यादा गंवाते हैं।