टेक्नो ने बतौर दिवाली गिफ्ट पेश किया स्मार्टफोन

टेक्नो ने बतौर दिवाली गिफ्ट पेश किया स्मार्टफोन

नई दिल्ली। भारत में दिवाली पर्व तब तक पूरा नहीं माना जाता, जब तक कि आप अपने चाहने वाले को इस दिन तोहफा नहीं दे देते। वर्तमान में अक्सर इस दिन ग्राहकों द्वारा दूसरों को स्मार्टफोन गिफ्ट देना का चलन सामने आया है। वे इस दौरान अपने पसंद का तोहफा लेने के लिए पूरा साल इंतजार करते हैं। अगर आप दस हजार रुपये के बजट में बड़े स्क्रीन वाले वाइब्रेंट डिस्प्ले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी खोज टेक्नो के डिवाइस पर आकर खत्म होती है। दस हजार रुपये के भीतर कंपनी आधुनिक डिजाइन, एडवांस एआई कैमरा और लंबा चलने वाले बैटरी फोन दे रही है।

कैमॉन 12 एयर के लॉन्च के बाद स्पार्क सीरीज इस ब्रांड की नवीनतम पेशकश है, जिसमें पहली बार स्मार्टफोन खरीदारों और स्मार्टफोन्स को अपग्रेड करने की सोच रखने वालों को लक्षित किया जा रहा है।

टेक्नो स्पार्क गो की कीमत 5,499 रुपये है, यह बेस्ट सेलिंग डिवाइस रहने के साथ-साथ इस सेगमेंट का गेम चेंजर साबित हुआ है। 6.1 इंच एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले के साथ इसमें 5 एमपी एआई सेल्फी और 8 एमपी एआई रियर कैमरा ड्यूअल फ्लैश लाइट के साथ है। फोन में 2जीबी प्लस 16 जीबी स्टोरेज और 3000एमएच बैटरी सेफ चार्जिग के साथ उपलब्ध है।

टेक्नो स्पार्क 4 एयर में फस्ट-ड्यूअल लेंस कैमरा 13एमपी एफ/1.8 प्राइमेरी सेंसर के साथ-साथ कस्टमिजेबल ड्यूअल फ्लैश लाइट के साथ आता है, जो डार्क सेटिंग में भी शार्प और ब्राइटर पिक्चर यूजर को प्रदान करता है।

6,999 रुपये की कीमत वाले इस डिवाइस में 6.1-इंच डॉट नॉच एचडी प्लस डिस्प्ले, 3 जीबी प्लस 32 जीबी स्टोरेज है।

टेक्नो स्पार्क4, 6.25 इंच एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में ट्रिपल कैमरा है, इसमें 13 एमपी मुख्य कैमरा और 2 एमपी डेप्थ कैमरा शामिल है।

यह डिवाइस दो वेरिएंट में उपलब्ध है: 3जीबी प्लस 32 जीबी, जिसका कीमत 7,999 रुपये है और 4जीबी प्लस 64जीबी, जिसकी किमत 8,999 रुपये है। इसके साथ ही इस वेरिएंट में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है।

टेक्नो कैमॉन 12 एयर हाल ही में लॉन्च हुआ फोन है, जिसमें 6.55 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, एआई ट्रिपल रियर कैमरा (16 एमपी प्लस 2 एमपी प्लस 5 एमपी प्लस), 4जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज 4000एमएच की बैटरी के साथ दिया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।

फोन में हेलिओ पी 22 ओक्टा-कोर सिस्टम-ऑन-चिप, 4जीबी रैम व 64जीबी रोम और 256 जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेट प्रदान किया गया है।

टेक्नो के सभी डिवाइस सभी 35,000 प्लस रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं।
(आईएएनएस)

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि