चटपटा खाने की फरमाइश हो, तो बनाईये गट्टे की सब्जी
आज हम आपको एक ऐसी डिश बनाने की विधि बताने जा रहे हैं जो खाने में तो मजेदार है मगर उसे बनाने की तैयारियों में ही काफी लंबा वक्त लग जाता है। यह बेसन और पालक से बनाई जाने वाली डिश है, जो भारत के राजस्थान का पारंपरिक व्यंजन है और परिवर में चटपटा खाने की फरमाइश हो, तो बनाएं पालक के गट्टे की सब्जी को...
सामग्री-
250 ग्राम उबली पालक
100 ग्राम बेसन
चुटकीभरहींग
1/2-1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
लाल मिर्च और हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
1 छोटा चम्मच पिसी हुई अदरक
1 कप दही
नमक और 1 बडा चम्मच सरसों का तेल।
आगे की स्लाइड्स पर पालक के गट्टे बनाने की विधि को...