सर्दियों में इस तरह बनाएं गर्मा-गर्म पनीर मोमोज सूप

सर्दियों में इस तरह बनाएं गर्मा-गर्म पनीर मोमोज सूप

इसें बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ती है-  

मैदा- 2 कप

नमक- ½ टीस्पून

ऑलिव ऑयल- 2 टीस्पून

पानी- ½ कप 

फॉर मोम स्टफिंग:

ऑलिव ऑयल- 2 टीस्पून

प्याज- 1 (कटा हुआ)

अदरक, लहसुन पेस्ट- 1 टीस्पून

बंदगोभी- 2 कप

गाजर- 1 (कद्दूकस की हुई)

पनीर- 1 कप

नमक- ¼ टीस्पून

सिरका- 1 टेबलस्पून

सोया सॉस- 1 टेबलस्पून

चिल्ली सॉस- ½ टेबलस्पून

फॉर सूप:

तिल- ¼ कप

जीरा- 1 टेबलस्पून

तेल- 2 टीस्पून

लाल मिर्च- 2 (साबुत)

लहसुन-1 कली (कटी हुआ)

टमाटर- 1 कप (कटा हुआ)

हरी धनिया

अदरक- 1 इंच

हल्दी- ½ टीस्पून

नमक- ½ टीस्पून

पानी- 2 कप

चीनी- ½ टीस्पून

नींबू का रस- 2 टेबलस्पून  

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार