उफ्फ गजब ही है तापसी का ये अनोखा अंदाज
तापसी ने अपना साल 2013 में बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ से किया
था। हालांकि इस फिल्म में वह कॉलेज बबली गर्ल के किरदार में नजर आई थी। तो
वहीं वे दूसरी फिल्म में एक बहुत तर्रार आईबी के एजेंट में रूप में नजर
आयीं। खबरों की मानें तो तापसी अब तेलुगू हॉरर-कॉमेडी करने जा रही हैं।