पढ़े! चिकनगुनिया के लक्षण और करें अपना बचाव
बुखार
रोगी को बुखार हो जाता है जो कि 39 डिग्री से ले कर 104 डिग्री तक पहुंच जाता है। इस दौरान रोगी को बहुत तेज सर्दी, उल्टी, चक्कर और सिरदर्द होने लगता है। यह अटैक अचानक ही होता है और कभी कभी तो इसके साथ शरीर पर चकत्ते भी दिखाई देते हैं।