पढ़े! चिकनगुनिया के लक्षण और करें अपना बचाव

पढ़े! चिकनगुनिया के लक्षण और करें अपना बचाव

इन दिनों पूरे देश पर चिकनगुनिया नामक बीमारी का प्रकोप छाया हुआ हैं। पूरे देश में भरी बारिश के चलते पानी जमा हो रहा है जिसकी वजह से मच्‍छरों की तादाद भी बढ़ती नजर आ रही है। दिल्ली ऊतर प्रदेश में चिकुनगुनिया की बीमारी डेंगू से बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। यह मानव में एडिस मच्छर के काटने से प्रवेश करता है।यह विषाणु ठीक उसी लक्षण वाली बीमारी पैदा करता है जिस प्रकार की स्थिति डेंगू रोग मे होती है। इस रोग को शरीर मे आने के बाद 2 से4 दिन का समय फैलने मे लगता है। आइये स्लाइड्स में जानतें हैं चिकनगुनिया के लक्षण