ऎसे डेकोर करें अपने ड्रीम होम को
अपनी पसंद के रंग से घर की सारी दीवारें न भर दें, बल्कि पसंदीदा रंग से हाइलाइट करें। बेस कलर कुछ और रखें। यह न सोचें कि रिलेक्स करने वाले कमरे को आप अपने पसंदीदा लाल रंग से पेंट करवाएंगी तभी आपको आराम मिलेगा। ब्ल्यू , पर्पल और ग्रीन भी ठंडक और रिलेक्स करने वाले रंग हैं। जिस कमरे में एक्शन ज्यादा है या जो बच्चों का कमरा हो उसे रेड और ऑरेंज से कलर करें। ऎसी कलर स्कीम तय करें जिससे उस कमरे का वातावरण आपका मनचाहा बन सके।