घर की सुन्दरता में लगाना चाहती हैं चार चांद, तो एक नजर इधर
वैसे तो घर
की सुन्दरता में चार चांद लगाने के लिए कई सारी एक्सेसरीज होती हैं, लेकिन
घर में रखे पेड-पौधों का अलग ही आकर्षण है जो समूचे इंटीरियर में जीवंतता
ले आते हैं।
पेड, फूल वाले पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है।
उन्हें जगह चाहिए, पर्याप्त रोशनी चाहिए। बीच-बीच में उन्हें बाहर भी रखना
पडता है, लेकिन अगर ऐसा ना हो तो प्लांट्स जल्दी खराब हो जाते हैं। वहीं
दूसरी ओर आज लोगों के पास समय नहीं है, इसलिए लोग फ्लावरी प्लांट के बजाय
डेकोरेटिव प्लांट को ज्यादा पसंद करते हैं। खास बात यह कि इन्हें आप घर के
किसी भी कोने में, कहीं भी लगा सकती हैं। इसमें सिर्फ पत्तियां ही होती हैं
मेनटेन करने के लिए। मोटे पत्ते वाले पौधे को ट्रीटमेंट की आवश्यकता भी कम
होती है और रोशनी की भी ज्यादा जरूरत नहीं होती। ये शेप और साइज को हमेश
मेनटेन रखते हैं और हमेशा एवरग्रीन होते हैं।