प्राकृतिक चीजों से रहें आजीवन निरोग
अंकुरित चना मांसपेशियों को सुदृढ व शरीर को वज्र के समान बनाने वाला तथा समस्त स्किन रोग नाशक है। अंकुरित चने का सेवन फेफडे मजबूत करता है, रक्त में कोलेस्ट्राल कम करता है और दिल के रोगों को दूर करने में सहायक है। विटामिन सी की प्रचुरता वाला यह नाश्ता वजन बढाता है, खून में वृद्धि करता है तथा उसे साफ भी करता है। इससे आप स्वयं को हर उम्र में फि पाते हैं।