अपनी शादी में डेकोरेशन को लेकर कुछ प्लान कर रहे हैं..तो इन तस्वीरों से लें आइडियाज....
शादी के समय हर किसी की ध्यान स्टेज पर जरूर जाता है। यह बहुत खास होती है, सजी-धजी स्टेज पर बैठे हुए दूल्हा-दुल्हन बहुत अच्छे लगते हैं। इस स्टेज से ही ये दोनों भी जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं। इसे फूलों,पर्दों,मिरर आदि कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं इसलिए लोग इसके लिए खास तौर पर स्टेज डैकोरेटर को यह काम सौंपते हैं। लेटेस्ट तरीके से की गई डैकोरेशन शादी के पलों को और भी ज्यादा हसीन बना देती है। आपकी शादी भी जल्द ही होने वाली है और डैकोरेशन को लेकर कुछ प्लान कर रहे हैं तो इन तस्वीरों से कुछ आइडियाज ले सकते हैं।
#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में