चिकन लॉलीपॉप को देखते ही मुंह में आ ही जाता है पानी...
चाहे बडा शहर हो या फिर छोटा शहर स्ट्रीट फूड के तो हम सब दीवाने हैं, चाट भेलपुरी, पाव-भाजी, बर्गर कुछ ऐसे ही चुनिंदा स्ट्रीट फूड हैं जिन्हें देखकर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है इसलिए ये हम आपके लिए लायें है चिकन लॉलीपॉप की मजेदार रेसिपी को क्योंकि इसे खाये बिना तो लोग खुद को रोक नहीं पाते। तो आइये जानते हैं इसे घर पर ही बनाने की विधि को।
सामग्री-
250 ग्राम चिकन लॉलीपॉप
1 कप मैदा
1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
1 कप दही
1 टेबलस्पून बारीक कटी हरी धनिया
1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून तंदूरी मसाला
1 टीस्पून चाट मसाला
तलने के लिए तेल
नमक स्वादानुसार।
आगे की स्लाइड्स पर पढें चिकन लॉलीपॉप बनाने की विधि को...