मसालों से बढती बीमारियां और फैलती कमर

मसालों से बढती बीमारियां और फैलती कमर

थोडी सी बारिश क्या हुई हमारा मन गरमगरम चाय के साथ तले व मसाला बुरके हुए पकौडों के लिए ललचा उठता है। नमकीन पकौडों पर बुरके मसाले का तीखापन जब चाय के मीठे से टकराता है, तो मीठी चाय भी तीखी, मगर फीकी लगने लगती है और हम बिना सोचे समझे चाय का स्वाद बढाने के लिए चाय में एक शुगर क्यूट या फिर 1 चम्मच चीनी और डाल देते हैं।