पैरों की सुंदरता की विशेष अहमियत...
पैरो को साफ रखने के साथ ही इन की खूबसूरती बढाने के लिए नेल्स पर ड्रैस से मैच करता हुआ नैलपॉलिश लगाएं। फैशन के मुताबिक आप पायल व बिछिया पहन सकती है। वैसे फैशनेबल लुक के लिए आप टो रिेग व एंकलेट्स भी ट्राई कर सकती है। इन सब के बाद एक अच्छी फिटिंग के ट्रैंडी फुटवियर पहनेंगी , तो इन की खुबसूरती दिखने से कोई नहीं रोक सकता।