सोनम कपूर का नया अवतार कवर पेज पर
बॉलीवुड
जगत में आने से पहले सोनम वेटर थी, अब हैरान हो कर कहें यह क्या मजाक है
भला हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार की बेटी भी सोनम कपूर एक वेटर। लेकिन यह
बात सही है जनाब सोनम अपनी पॉकेटमनी बढाने और अपनी जरूरतें पूरी करने केलिए
उन्होंने एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम किया।