थोडी नरमी लाएं अपने व्यवहार में

थोडी नरमी लाएं अपने व्यवहार में

कुछ व्यक्ति बहुत ज्यादा संवेदनशील होते है वे अपनी भावनाएं किसी दूसरे व्यक्ति के समाने छुपा नहीं पाते, खुश होने पर वे अत्यधिक उत्साहित हो जाते हैं, और वहीं अगर दुखी होने पर उनकी आंखों में तुंरत आंसूओं की बरसात होने लगती हैं। माना कि आप बहुत भावुक हैं लेकिन क्या आपने कभी इस बात को गहराई से सोचा है कि आपके ऎसे गलत व्यवहार से ऑफिस में या दूसरे व्यक्तियों पर कैसा प्रभाव पडता है। हर किसी पर चीखना-चिल्लाना, गुस्सा करना। ऎसा व्यवहार घर-परिवार के व्यक्ति तो सहन कर सकते हैं, लेकि न ऑफिस में इन सब बातों का गलत प्रभाव पडता है। आप अपने सहकर्मियों की नजरों में गिरने लगते हैं, जिसका अहसास होने पर आपके काम पर प्रभाव पडता है।