स्मोकिं ग की लत ना बन जाए जानलेवा

स्मोकिं ग की लत ना बन जाए जानलेवा

हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट के हार्ट स्पेशलिस्ट माना है कि सिगरेट में निकोटिन होता है। इन्हेल करने पर यह फेफ़डों में पहुंचता है। फिर वहां से खून की नलियों में पहुंचकर जमने लगता है। नलियां संकरी हो जाती हैं और खून के बहाव में दिक्कत होती है। हार्ट को खून के जरिए जरूरी ऑक्सीजन लेने के लिए ज्यादा दबाव डालना प़डता है। इससे हार्ट अटैक हो सकता है।