स्मोकिं ग की लत ना बन जाए जानलेवा

स्मोकिं ग की लत ना बन जाए जानलेवा

एक्सर्पट्स के अनुसार सिगरेट पीने से ही नहीं बल्कि ऎसे लोगों के आस पास रहने से भी दिक्कत होती है। प्रेग्नेंट महिलाओं को ज्यादा दिक्कत होती है। प्रीमच्योर बेबी को कई तरह की समस्या होती है। पैदा होने पर ये लक्षण दिखते हैं। उनमें सांस लेने की परेशानी आम समस्या है। बेबी की मौत भी हो सकती है। जिन घरों में लोग स्मोकिंग करते हैं, वहां सिगरेट न पीने वाले भी कई रोगों के शिकार हो रहे हैं।