Smart टिप्स:करियर व शादी Manage करने के...
घर वालों का सर्पोट
आपके
सास ससुर आपके लिए मददगर साबित हो सकते हैं। यदि कुछ चीजों को ध्यान रखें,
तो विवाह के बाद और फ्यूचर में बच्चे होने के बाद करियर बनाने में आपके
सास-ससुर भी आपको काफी हैल्प कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले उनसे अपने
रिश्ते अच्छे बनाएं।
जिम्मेदारियां बांटने से हमेशा राहत रहती है। यदि आप सारे काम खुद लेना चाहेंगी, तो टेंशन आप ही को होगा।
उनसे संवाद बनाए रखें। उनसे बात करते वक्त, खासकर सास के साथ बात करते वक्त अपने अहम को बीच में ना आने दें।