स्मार्ट टिप्स- परफेक्ट कपल बनने के

स्मार्ट टिप्स- परफेक्ट कपल बनने के

अगर आप दोनों की पसंद और रूचियां अलग भी हैं, तो भी एक-दसूरे की हॉबीज में दिलचस्पी लेना सीखें। पति को क्रिकेट मैच पसंद है और पत्नी को कुकरी शो, ऎसे में क्रिकेट के समय पत्नी कोसे और कुकरी शो समय पति, तो छोटी सीबात का बतंगड बनते देर नहींलगेगी और अगर पत्नी भी थोडा क्रिकेट में रूचि दिखाए व पति कुकिंग में, तो बात बन जाए।