बनना है झट से सुंदर तो आजमाए  ये ब्यूटी ट्रिक्स

बनना है झट से सुंदर तो आजमाए ये ब्यूटी ट्रिक्स

दमकती त्वचा देगा अंडा
अगर आप नॉन-वेजेटेरियन है और आपको अंडे की गंध से कोई दिकत नहीं तो अंडे सफेद जर्दी आपकी डल और थकी हुई त्वचा को चमकदार बनाने का सबसे आसान तरीका है। अंडे के सफ़ेद हिस्से को अपने चेहरे पर लगा लें। इसमे मौजूद प्रोटीन त्वचा को नमी पहुंचाता हैं, जिससे आपको चुटकियों में (5-10 मिनट) ताज़गी भरा निखार मिलता है। इसकी खासियत ये है कि ये सभी स्किन टाइप पर काम करता है।