ये संकेत बताते हैं कि ब्वॉयफ्रेंड को नहीं है आपमें रूचि
दिन भर दूर रहता है
केवल
रात में ही आती है उसको आपकी याद आती है। हो सकता है आपकी सेक्स लाइफ
अच्छी हो। वह आपसे दिनभर दूर रहता है और केवल रात में ही आपसे मिलता है?
उसे आपकी लाइफ में कोई दिलचस्पी नहीं है, वह तो बस अपनी जरुरत को पूरा करने
के लिये आपके साथ रहता है। इस इशारे को समझे और इस रिश्ते से बाहर निकलें।