ये संकेत बताते हैं कि ब्वॉयफ्रेंड को नहीं है आपमें रूचि

ये संकेत बताते हैं कि ब्वॉयफ्रेंड को नहीं है आपमें रूचि

हर काम का जिम्मा सिर्फ आप पर
हर बार कुछ भी प्लान करना हो या कहीं घूमने जाना हो सिर्फ आप ही प्लान करती है। यहां तक की मैसेज करना या फिर एक दूसरे का हाल चाल लेने की बात, आप ही हैं जो पहल करती हैं। दूसरी ओर आपका बॉयफ्रेंड है जिसे आपकी लाइफ में क्या चल रहा है उसको इससे कोई फरक नहीं पड़ता।


-> परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!