ब्रेकअप:प्यार में हार की मार का असर
प्यार के उन खास पलों के दौरान पार्टनर के उतावलेपन या वाइल्ड हो जाने के कारण भी महिलाएं रोमांटिक लाइफ से दूर रहना चाहती हैं। महिलाएं अपने साथी को पूरी तरह संतुष्ट व खुश रखना चाहती हैं, लेकिन जब कभी उन्हें एहसास होता है कि वो ऐसा नहीं रक पा रही हैं, तो वो बेचैन हो जाती हैं और इसी बेचैनी में वो रोमांस से दूरी बनाने लगती हैं।