ब्रेकअप:प्यार में हार की मार का असर

ब्रेकअप:प्यार में हार की मार का असर

विशेषज्ञों का मानना है कि महिलाएं हर हाल में खुद को शेप में देखना चाहती हैं। परफेक्ट फिगर के लिए वो कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। बेडरूम में पार्टनर के सामने भी वो परफेक्ट दिखना चाहती हैं और उनकी यही चाहत उन्हें सेल्फ कॉन्शियस बना देती हैं। मेरी कमर, कहीं मोटी तो नहीं दिखी रही, पेट निकल गया है, मेरा फिगर खराब हो गया, वो क्या सोचेंगे। इस तरह की बातें सोचने के कारण ही महिलएं अक्सर रोमांस से दूरी बनाए रखती हैं। उन्हें लगता है कि बॉडी परफेक्ट शेप में होने पर ही पार्टनर उन्हें प्यार कहेंगे, लेकिन ये सोच बिल्कुल गलत है।

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...