शिल्पा शेट्टी के ग्लैमर अवतार
पिछले सप्ताह 11 अक्टूबर को ग्लैमर
जगत की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पिता का देहांत हुआ था। बता दें कि
शिल्पा के पिता सुरेंद्र शेट्टी का दिल का दौरा पडने से वर्सोवा स्थित उनके
घर में ही निधन हो गया था। इस दुनिया में जो आया है उसे एक ना एक दिन जाना
ही है और जिन्दगी किसी के लिए नहीं रूकती, यह चलती रहती हैं या ऐसा कहा
जाए कि इसे चलते रहना ही पडता है। ऐसा ही कुछ उनकी बेटी शिल्पा के साथ भी
हो रहा है। उनके पिता के देहांत को पांच दिन ही हुए और शिल्पा एक बार फिर
अपनी शूटिंग पर वापस लौट आई है।
टीवी शो सुपर डांस के सेट्स पर दीवाली
स्पेशल शूट पर शिल्पा बहुत ही खूबसूरत डिजाइनर साडी जो की मनीष मल्होत्रा
द्वारा डिजाइन की गई है, इस स्टाइलिश साडी में शिल्पा बहुत ही ग्लैमर नजर
आयीं।