शॉल ड्रेपिंग का अलग-अलग अंदाज
फैशन जगत में रोज नए ऎक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। पहले ट्रेडिशनल वियर के साथ प्रिफर की जाने वाली शॉल डिफरेंट डे्रपिंग स्टाइल के कारण मम्मी और पापा की वार्डरोब से निकलकर अब यंगस्टर्स के स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा बनने लगी है। बाजार में जहां डिफरेंट साइज, फैब्रिक औरडिजाइन की शॉल गल्र्स को अट्रैक्ट कर रही हैं, वहीं शॉल की डिफरेंट डे्रपिंग स्टाइल भी इन्हें टे्रंडी बना रही है। ऎसी डे्रपिंग के लिए सिल्क और पश्मीना शॉल खास तौर पर पसंद की जा रही हैं। तो आप भी इन स्टाइल को फॉलो कीजिए-