नए रिश्तें में सेक्स के लिए सही वक्त
अगर आप सेक्स का भरपुर मजा लेना चाहते है तो अपने रिश्तों को मजबूत बनाए, उस व्यक्ति के बारे में अधिक से अधिक जाने व उसे भी खुद आप को समझने का पूरा मौका दें। अपने आप से सवाल करें कि क्या वाकई आप उस व्यक्ति पर विश्वास करते हैं तो बिना सवाल आपके मन से आवाज आनी चाहिए हां मैं करता/करती हूं। इससे आपको उसके और करीब जाने में सहजता महसूस होगी और यह एक अच्छे रोमांस की पहली शर्त भी है कि संबंध बनाते समय आप दोनों सहज महसूस करें।