सफल दांपत्य जीवन के सीक्रेट फंडा
उतार-चढाव
जीवन में आने वाले उतार-चढाव का सीधा असर आपके रिश्ते पर
पड़ता है। यदि कभी आपको फाइनेंशियल या फे मिली परेशानी से जूझना पडें तो
उसके लिए अपने साथी को दोषी ठहराने की बजाय उसका साथ दें व उस परेशानी से
निकलने का प्रयास करें।
आपस में झगडने के बजाय उन स्थितियों को ठीक करने की दिशा में कार्य कार्य करें, जिनकी वजह से समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
अगर आप कुछ समय के लिए अपने को समय के प्रवाह के साथ बहने देते हैं तो कठिन परिस्थितियों से जूझना आसान जाता है।