अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से करें साड़ी का चुनाव

अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से करें साड़ी का चुनाव

साड़ी एक ऐसा पहनावा है जिससे महिलाओ की सुंदरता निखर उठती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ठीक ढंग से नहीं पहनी गई साडी आपके रूप को गन्दा बना सकती है? इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि साड़ी पहनते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

रंग के हिसाब से करें चुनाव
साड़ी खरीदते समय अपनी त्वचा की रंग का पूरी तरह ध्यान रखेंं। हमेशा अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से ही साड़ियो का चुनाव करे।

गोलमटोल ले​डीज के लिए
यदि आप गोलमटोल महिला हैं तो आपको पतली रेशम या शिडन की साड़ी आप पर सूट करेगी। रेशम आपके शरीर को पतला दिखाने में मदद करेगा। अगर आपको सिल्क पसंद है तो आपको मैसूर सिल्क साड़ी काफी सूट करेगी। क्योंकि इस तरह की साड़ियां ज्यादा भारी नहीं होती।