Working हैं तो यह Formula आप पर है Hit
वाइफ के साथ काम करने से हस्बैंड-वाइफ दोनों में प्यार बढता है। आपने भी कभी मजाक में, तो कभी सीरियसली, तो कभी चिढाने के लिए ही सही, लेकिन यह सुना तो जरूर होगा। लेकिन इस पर शायद विश्वास नहीं किया होगा। नहीं हुआ है तो अब कर लीजिए क्योंकि अब रिसर्च में भी यह साबित हो गया है कि साथ में काम करने या वाइफ के साथ कामों में हाथ-बंटाने से हस्बैंड-वाइफ में प्यार बढता है। अब तक यह सिर्फ कहने-सुनने और चिढाने की बात मानी जाती थी लेकिन हाल ही में हुई एक रिसर्च में यह सामने आया है कि अगर हस्बैंड-वाइफ साथ में काम करते हैं तो उनके बीच प्यार में इजाफा होता है। आगे की स्लाइड्स पर पढें...