पहली रात को लेकर नवविवाहिता के मन में मचती हैं ....
हर नवविवाहिता के मन में डर होता है कि न जाने कि शादी के बाद उनकी पहली रोमांटिक लाइफ कैसी होगी। इसलिए पहली रात को लेकर कपल के मन में ढेर सारी बातें और हलचल मची रहती है। इस रात नए जोडे के मन में संकोच बना रहता है। चाहे लडका हो या लडकी शादी को लेकर दोनों ही उत्साहित होते हैं लेकिन साथ ही कहीं ना कहीं उन्हें कई तरह के डर भी सताते रहते हैं। तो आइये जानें शादी की पहली रात को लेकर नए कपल किन बातों को लेकर डरते हैं...
यह सच है कि हर नवविवाहित के जीवन का यह अनिवार्य हिस्सा है। फिर भी इसे लेकर कपल में तमाम आशंकाएं होती है, दरअसल, इस रात को उनकी लाइफ की एक नई शुरूआत होती है। इसलिए कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।