रोमांस के बारे वे झूठ जो आप सही मानते हैं
यह भी मानना कि रोमांस स्वतंत्रता है भी इसी श्रंखला मे एक ओर झूठ है जिसे सच माना गया है। शादी से पहले सेक्स शायद की स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति हो सकता है। युवा वर्ग जो इन संबंधो को बनाने और दूसरी को इसके लिए प्रेरित करने मे सम्मलित है जनता की नजर मे दोषी है। रोमांस के लिए इंतजार क्यों करे इस प्रश् का उत्तर सिर्फ इतना ही हो सकता है कि यह आपमे साहस और शाक्ति का संचार करेगा। आप कभी अपने अन्दर ग्लानि महसूस नही करेगे और निश्चित रूप से एक सुखी वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद ले पाएगे। साथ ही आप समाज के भावनात्मक स्वास्थ्य को भी बचा पाएगे। और निश्चित ही अपने खुद के भी शारीरिक व मानसिक स्वास्थ की रक्षा कर सकेगे।