रोमांस के बारे वे झूठ जो आप सही मानते हैं

रोमांस के बारे वे झूठ जो आप सही मानते हैं

एक ओर झूठ जिसे हम सच मानते है कि अगर हम अपनी सेक्स इच्छाओं को खुले तौर पर नही दर्शा सकते तो शायद हम मे किसी बात की कमी है। बिलकुल नही बल्कि खुद पर संयम रखना एक समझदार और निडर व्यक्तित्व का परिचय है। इस तथ्य को जानिए कि समय से पूर्व संबंध बनाना आपके भावानात्मक, शारीरिक व सांस्कृतिक स्वास्थय के लिए हानिकारक हो सकता है। एक बाल रोग पुस्तिका के लिए भारतीय विश्वविधालय मे किए गए शोध के अनुसार जो किशोर यौन क्रियाओ मे संलग्न है उनमे शराब के सेवन और ड्रग्स लेने की मात्रा अधिक पाई गई है और यौन क्रियाओं में संलग्न किशोरियो में ज्यादातर आत्म सम्मान की कमी, अकेलापन तथा डिपरेशन को पाया गया है। शादी से पहले किया गया रोमांस शायद आपकी शादी के भविष्य के भावान्तमक स्वाथ्य के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि यह तुलना, अविश्वास और संदेह को आधार देता है यह ऎसे कई सवालो जैसे कि क्या मै अब भी उतना ही आकर्षक हूं जितना कि पहले साथी के साथ थाअगर वो हमारी शादी से पहले किसी ओर के साथ थी तो क्या अब सिर्फ मेरी बनकर रह सकती हैअगर कोई मुझसे बेहतर आ गया तो क्या मुझे छोड दिया जाएगा को जन्म देता है। शादी के पहले रोमांस आपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकते है। यौन संकीर्णता भी हमारी सभ्यता के स्वास्थ के लिए हानिकारक है