दांपत्य जीवन में रोमांस में होना चाहिए...
परिवार से जुडी छोटी-छोटी समस्याओं का निबटारा स्वंय करें। रोज शाम को पति के सामने अपने दुख का पिटारा ना खोलें। इ का सीधा असर पति के स्वभाव पर पडता है। वे किसी ना किसी बहाने से ज्यादा समय धर बाहर बिताने लगते हैं या स्वभाव से चिडचिडे हो जाते हैं। संयुक्त परिवारों में रह रहे कपल्स में यह समस्या आम है। छोटी-छोटी घरेलू समस्याओं का हल स्वयं निकालने से आप का आत्मविश्वास तो बढेगा ही, पति भी आप जैसी समझदार पत्नी पर नाज करेंगे।