रोमांस से आता है दांपत्य में नयापन
माहौल को रोमांटिक बनाएं। गौर से देखें, कोई कमी तो नहीं है। या फिर कोई वस्तु ऎसी तो नहीं है जो आपके अंतरंग पलों को डिस्टर्ब कर रही हो। जी नहीं, यहां वास्तु टिप्स नहीं दिए जा रहे हैं। यह तो सुविधा से जुडी बातें हैं। एक्सरसाइज इक्विपमेंट, ऑफिस फाइल्स या लोन संबंधी दस्तावेजों को बेडयम के बजाय दूसरे कमरे में शिफ्ट कर देंगे तो राहत मिलेगी। कमरे को क्लटर-फ्री करने के बाद यहां अरोमैटिक कैंडल्स, चॉकलेट, खूबसूरत नाइट ड्रेस, कलरफुल बेडशीट्स सिल्क बेहतर रहेगा एड करें। जब माहौल में ही रोमांस घुला हो तो सेक्स लाइफ भला कैसे अच्छी नहीं होगी।