रोमांस से आता है दांपत्य में नयापन
पति-पत्नी का रिश्ता रोमांटिक व जायकेदार होता है। कभी-कभी जायका थोडा बिगड जाता है। एक-दूसरे को समझने की प्रक्रिया में कभी-कभी इसका स्वादा तेज-कसैला सा हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, इसमें अपनत्व की खुशबू गहराने लगती है। फिर तो हाल कुछ ऎसा होता है कि इस रिश्ते के बिना लाइफ की कल्पना ही नहीं कर पाते।