रोमांस स्ट्रेस से बिगडते रिश्ते
विलासिता की चाह-
आधुनिक सुख-साधन जुटाना, रिसॉर्ट या विदेश में छुटि्टयां बितना हर दंपत्ति की इच्छा होती है। सुख-सुविधा की चाहत में व्यक्ति चादर से अधिक पैर पसारता है और इस कारण वह लोन और क्रेरडिट कार्ड का उपयोग करता है। बाद में किश्तें चुकाने का प्रेशर की शरीर और मन दोनों को थका डालता है। इस तरह का फाइनेंनशियल स्ट्रेस व्यक्ति की जिंदगी को पूरी तरह प्रभावित करता है और उसे सेक्स लाइफ के प्रति उदासीन बना देता है।