रिम में जॉब की कम नहीं
कैसे मिलेगी एंट्री
इस क्षेत्र में उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है, जिनके पास टेक्निकल डिप्लोमा, इलेक्ट्रॉनिक्स, साइंस या गणित में बीएसएसी या बीसीए, एमसीए, बीटेक और बीई जैसी डिग्रियां हैं। साथ ही, इस फील्ड में एंट्री करने वाले कैंडिडेट्स में डोमिन, प्रॉसेस, टेक्नोलॉजी, पीपल मैनेजमेंट आदि जैसे गुण जरूर होने ही चाहिए। इस क्षेत्र में सफल होने के लिए तीन चीजें काफी महत्वपूर्ण हैं- स्किल्स, स्केल और डोमिन। इनके अलावा, नवीनतम सॉफ्टवेयर, ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर लाइब्रेरी पर आधारित प्रक्रिया ढांचों से संबंधित अपने ज्ञान को न सिर्फ तरोताजा रखना पडता, बल्कि उसमें लगातार इजाफा भी करना पडता है। सच तो यह है कि स्केल और साइज को देखते हुए रिम काफी चैलेंजिंग करियर है, इसलिए आपको विभिन्न क्षेत्र में डोमिन एक्सपर्ट बनना होगा। उदाहरण के तौर पर, यदि आप यूनिक्स एक्सपर्ट हैं, तो आपकी कोशिश यही होनी चाहिए कि आप विंडो या डाटाबेस में भी एक्सपर्ट हो।